सुजुकी हायाबुसा थर्ड जनरेशन की 1,056 गाड़ियों में खामी

तकनीकी खराबी के कारण सुजुकी में अपने विश्व प्रसिद्ध हायाबुसा के थर्ड जनरेशन मॉडल की 1,056 गाड़ियों को वापस बुला लिया है , यह रिकॉल बाइक के फ्रंट ब्रेक में पाई गई प्रॉब्लम के कारण किया गया है |

सुजुकी मोटर इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण फ्रंट ब्रेक के लीवर में प्ले बढ़ने से हादसा होने की आशंका के चलते यह फैसला लिया है क्योकि इस तकनिकी खामी के कारण हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है |

सुजुकी मोटर इंडिया 2021 से लेकर अभी तक के अपने सभी ग्राहकों से संपर्क करके उनको इस बात ही जानकारी दे रही है साथ ही साथ उनको होने वाली समस्या के लिए गाडी को रेकॉल करके पार्ट्स को फ्री में बदलने की बात कह रही है |

आपको बताते चलें की सुजुकी की यह मोटर साइकिल युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय बाइक है और सुपर बाइक के इस सेगमेंट में इसकी तुलना कावासाकी की निंजा ZX10R से होती है |

नई सुजुकी हायाबुसा को 2021 में 3 ड्यूल-टोन के साथ मार्केट में उतारा गया था इसमें मुख्यतः तीन रंग आते हैं जो क्रमशः मेटैलिक मैट ब्लैक , कैंडी डेयरिंग रेड के साथ मैटेलिक थंडर ग्रे और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट हैं । इसमें मौजूद LED हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, नए साइड मिरर और पोजिशन लाइट्स जैसे फीचर्स आते हैं। इसमें 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया है और इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो यह . ₹ 18,88,664 ऑन रोड (दिल्ली) है।


नोट:- यहाँ दर्शाई गई कीमत बाइकवाले डॉटकाम के रिफरेन्स से ली गयी है जो कि आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 की प्राइस है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *