अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए आज भी दुनिया इस सिंगर को नहीं भुला पायी

प्रिय पाठकों, आज हम सबके प्रिय सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (के.के )की पुण्य तिथि है | तो आइये हम अपने पसंदीदा सिंगर के बारे में कुछ विशेष जानने की कोशिश करते हैं|

कृष्णकुमार कुन्नत (23 अगस्त 1968 – 31 मई 2022), जिन्हें हम केके के नाम से भी जानते हैं, एक भारतीय पार्श्व गायक थे। उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में गाने रिकॉर्ड किए। विभिन्न संगीत शैलियों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध, केके को भारत के सबसे महान पार्श्व गायकों में से एक माना जाता है।

उनका जन्म 23 अगस्त 1968 दिल्ली के एक मलयाली परिवार में हुआ था | उनके पिता का नाम सी.एस नायर और माता का नाम कनाकवाल्ली था | अपनी कॉमर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक होटल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर जॉब करने लगे 1994 में जॉब छोड़कर वह मुंबई आ गए और बॉलीवुड में सिंगिंग के लिए कोशिश करने लगे, कुछ समय स्ट्रगल के बाद आखिरकार उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिल ही गया |

उन्होंने ने लगभग अपने पूरे केरियर में 700 से अधिक गाने गाए जिनमे से लगभग सारे गाने ही अपने समय में हिट साबित हुए।उन्हें भारतीय संगीत इतिहास में अपनी सुंदर एवं मीठी आवाज के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे।

आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर न्यूज़ मसाला अपने पूरे परिवार की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देता है |

One Comment on “अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए आज भी दुनिया इस सिंगर को नहीं भुला पायी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *