इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स) के अनुसार इस हफ्ते सोने की कीमत में 605 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और इसी के साथ सोना 78015 रुपये प्रति10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया है |
वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये भी पीछे नहीं है, पिछले हफ्ते से अगर तुलना करें तो इस हफ्ते इसमें भी 3517 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखने को मिल रहा है | क्योंकि पिछले शनिवार को यह 92283 रुपये प्रति किलो थी जो आज बढ़कर 95800 हो चुका है |
इसी के साथ में सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर भी आ गया है |